व्हाट्सएप यूजर अब एक व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग  devises में चला सकेंगे : WhatsApp on multiple Devices

व्हाट्सएप यूजर के लिए व्हाट्सएप एक जबरदस्त फीचर लेकर आया है,  जिसके जरिए आप अपने एक व्हाट्सएप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइसेज में चला सकते हैं। इस प्रोसेस के माध्यम से व्हाट्सएप ने यूजर के लिए डिवाइसेज  लॉकिंग प्रोसेस को बिल्कुल इजी बना दिया है। 

 दरअसल व्हाट्सएप की ओनर कंपनी Meta ने ऐलान किया है कि उसने विशेष रूप से विंडोज के लिए डिजाइन किया, एक नया ऐप लॉन्च किया है, जोकि मोबाइल ऐप के जैसा ही नया व्हाट्सएप विंडोज डेक्सटॉप होगा।  जिसमें एक साथ 4 डिवाइस  में ऐप को इस्तेमाल किया जा सकेगा और जो बिना किसी अवरोध के आपको एक फास्ट एक्सपीरियंस देगा। 

ऐसे युझ करे एकही Whatsapp चार फोन मे

 व्हाट्सएप का ऐलान इंक्रिप्टेड रहेगा चैट

 व्हाट्सएप यूजर अब अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइसों तक लिंक कर सकते हैं। यदि उस दौरान उनके मोबाइल ऑफलाइन रहते हैं तब भी उनकी चैट  सिंक आसान और इंक्रिप्टेड रहेगी। व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि अपने विंडोज डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद व्हाट्सएप यूज़र्स के सारे डिवाइसेज  के लिए वॉइस कॉलिंग ऑप्शन और वीडियो कॉलिंग ऑप्शन के साथ डिवाइसेज  लिंकिंग सहित और भी कई सारी खूबियां देखने को मिलेंगी। 

 ट्विटर के जरिए ये  धमाकेदार ऐलान किया  व्हाट्सएप ने 

 व्हाट्सएप ने ट्वीट करके बताया कि “नो चार्जर, नो प्रॉब्लम”। यानी अब आप अपने व्हाट्सएप को 4 डिवाइसेज  से लिंक कर सकते हैं। जिससे एक डिवाइस का चार्ज समाप्त होने के बाद भी आप उसे दूसरे डिवाइस पर ओपन कर सकते हैं।  यूजर के मोबाइल के ऑफलाइन के बाद भी उनके चैट सिंक  एक्सेसिबल और इंक्रिप्टेड रहेंगे। इस घोषणा के साथ ही व्हाट्सएप यूज़र्स में खुशी की लहर है। 

 अगर आप भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को मल्टी डिवाइसेज  में एक साथ यूज़ करना चाहते हैं तो अपने अकाउंट को प्राइमरी फोन डिवाइसेज  से लिंक करने के बाद हमारे द्वारा स्टेप बाय स्टेप बतायी गई बातों को फॉलो करें। 

ऐसे युझ करे एकही Whatsapp चार फोन मे

Leave a Comment