Top 5 Voice Changer App : अब कॉल के दौरान  लड़की की आवाज में बात करें दोस्तों से

हंसी मजाक भला किसे पसंद नहीं होता हम सभी  अपने दोस्तों के साथ मजाक जरूर करते हैं बस अब आजकल मजाक  थोड़ा टेक्नोलॉजी से लैस हो गया है 

कई बार लोग सोचते थे कि काश वह अपने दोस्तों से आवाज बदलकर बात कर पाते लेकिन अब टेक्नोलॉजी के जमाने में ऐसा करना बिल्कुल संभव है।

Top 5 Voice Changer App : इसलिए आज हम आपको टॉप 5 वॉइस चेंजर एप के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप किसी भी तरह की आवाज में अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं

मोबाईल खो जाए या गुम होने पर घबराए नही

यहाँ देखे क्या करना है 

  • Magic Call

यह एक बेहतरीन वॉइस चेंजर ऐप है।  मैजिक कॉल का उपयोग करना भी बहुत आसान है। यह अनेक तरह के वॉइस मोड के साथ आता है जिसमें प्रीफिक्स बैकग्राउंड और इफेक्ट भी मौजूद है इस ऐप के जरिए आप वॉइस सेक्शन में पुरुष, महिला, बुजुर्ग पुरुष रोबोट या बच्चे की आवाज में बात कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है बस आपको कॉल के दौरान इसमें से किसी एक वॉइस को सेलेक्ट करना है और इसके साथ ही आप चाहे तो बैकग्राउंड वॉइस को भी चुन सकते हैं ऐसा करने के बाद सामने वाले तक आप की बदली हुई आवाज पहुंचेगी और वह समझ ही नहीं पाएगा कि बात करने वाला वास्तव में कौन है? 

  • Prank Dial

 प्रैंक डायल ऐप भी काफी लोकप्रिय वॉइस चेंजर ऐप है यह ऐप Android और iOS दोनों मोबाइल फोन में  काम करता है प्रैंक डायल ऐप मोड के साथ आता है क्योंकि इसमें कुछ पहले से रिकॉर्ड किए गए वाक्य है जो कॉल के दौरान चलाये  जाते हैं आप उन रिकॉर्ड की गई आवाजों में से किसी एक को कॉल के दौरान चला कर सामने वाले व्यक्ति के साथ प्रैंक कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं

मोबाईल खो जाए या गुम होने पर घबराए नही

यहाँ देखे क्या करना है

  • FunCalls

 FunCalls Voice Changer app का इस्तेमाल भी एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल में किया जा सकता है FunCalls Voice Changer एप्स के Pro Version के साथ आप इंटरनेशनल कॉल भी कर सकते हैं इसके लिए आप इस एप्लीकेशन द्वारा दी जाने वाले किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते हैं यह ऐप कॉल करने के आपसे मिनटों के हिसाब से फीस लेते हैं,  इसलिए जिस तरह की आपकी आवश्यकता हो   आप उस तरह का प्लान चुन सकते हैं

 इस ऐप के होम पेज पर जाकर आसानी से कॉल करने के लिए सभी प्रोग्राम देख सकते हैं इसके साथ ही कॉल से जुड़ा ट्यूटोरियल वीडियो भी देखकर आप और जानकारी बढ़ा सकते हैं। 

  1. Voice Changer Prank Calls

Voice Changer Prank Calls अच्छे कॉल वॉइस चेंजर ऐप में से एक है इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए यह एक बहुत अच्छा ऐप है इसमें आपको अलग तरह के साउंड विकल्प मिलते हैं इसके जरिए आप पुरुष या महिला या किसी बच्चे की आवाज में फोन पर सामने वाले से बात कर सकते हैं इसके साथ ही बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं

  • Call Coice Changer- IntCall

IntCall Voice changer iPhone के लिए उपलब्ध है जोकि प्रैंक कॉल करने के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है यह voice changer app iPhone और iPads दोनों तरह के डिवाइस पर अच्छी तरह से काम करता है इस ऐप में कई सारे वॉइस इफेक्ट है,  जिनका इस्तेमाल आप एक प्रैंक  कॉल के दौरान कर सकते हैं

Leave a Comment