आपके मोबाइल में बहुत सी ऐसी चैट होती है, जो आपके न चाहते हुए भी दूसरे लोग पढ़ लेते हैं। जिसके कारण कभी कभी ना चाहते हुए भी आपको उस चैट को डिलीट करना पड़ता है लेकिन अब आप अपनी उस चैट को सुरक्षित और सिक्योर रख सकते हैं क्योंकि लोगों की इस समस्या को व्हाट्सएप ने गंभीरता से लेते हुए एक नया प्राइवेसी फीचर जारी किया है।
मेटा की ओनरशिप में आने वाले व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए Whatsaap Chat Lock फीचर जारी किया है। वैसे भी व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए प्राइवेसी को हमेशा से बेहतर बनाता रहा है इसलिए लोगों के बीच व्हाट्सएप का इस्तेमाल धड़ल्ले से होता भी है। व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।
Whatsaap Chat Lock ऐसे करें इनेबल
Whatsaap Chat Lock फीचर के साथ लोग अब अपनी किसी भी चैट को पासवर्ड या बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ लॉक रख सकते हैं और इतना ही नहीं चैट को एक ही फोल्डर में स्टोर भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपके पास जब भी नोटिफिकेशन आएगा, तो नोटिफिकेशन में मैसेज भेजने वाले का नाम और मैसेज तब तक नहीं दिखेगा, जब तक आप ऑथेंटिकेशन के बाद इसे एक्सेस ना कर लें।
Whatsaap Chat Lock से सिक्योर होगी आपकी चैट
व्हाट्सएप की नई खूबियों के साथ यूजर्स अब प्राइवेट चैट को लॉक कर सकेंगे। इससे अगर किसी अन्य यूजर को आपके फोन का एक्सिस मिलता है तो लॉक चैट सिक्योर और सुरक्षित रहेगी। इससे पहले एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर पिन कोड या बायोमेट्रिक ऑप्शन का यूज करके यूजर्स व्हाट्सएप चैट को लॉक कर पाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध है।
Whatsaap Chat Lock बढ़ाएगा लोगों की प्राइवेसी
व्हाट्सएप के इस नए फीचर के आ जाने से यूजर्स अपनी चैट को सुरक्षित कर सकेंगे, जिससे व्हाट्सएप के प्रति सिक्योरिटी और प्राइवेसी में उनका विश्वास और बढ़ सकेगा।
व्हाट्सएप के अन्य सिक्योर एंड प्राइवेसी फीचर्स
आपको बता दें कि इससे पहले भी व्हाट्सएप कई सिक्योर और प्राइवेसी फीचर जारी कर चुका है, जिसमें Encrypted Chat, end-to-end encryption, Backup Screenshots, Blocking, Disappearing Messages जैसे फीचर्स मौजूद है।