अब किफायती दाम में खरीदीए Tata Nano से भी छोटी और दमदार इलेक्ट्रिक कार : Smallest Electric Car

मार्केट में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लांच होने वाली है, जिसने लॉन्चिंग से पहले ही सबको अपना दीवाना बना दिया है जिसने भी इस कार को देखा, वह इस इलेक्ट्रिक कार का मुरीद हो गया

दरअसल यह कार टाटा नैनो से भी छोटी है लेकिन इसे इस तरह से खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है कि कोई भी इसका फैन बन जाए 

 इस 2 सीटर गाड़ी में केवल एक ही दरवाजा दिया गया है जो आगे की ओर खुलता है लेकिन एक बात इस कार को बहुत खास बनाती है कि ये स्मालेस्ट इलेक्ट्रिक कार  कम स्पेस होते हुए भी सारी सुविधाओं से लैस है 

इस साल आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार यहाँ देखें 

बजट में फिट बैठने वाली इस इलेक्ट्रिक कार को स्विट्जरलैंड की Micro Mobility System Ev  कंपनी ने बनाया है लेकिन कंपनी ने अभी तक इस Smallest Electric Car का पूरा स्टेज प्रोडक्शन शुरू नहीं किया है लेकिन फिर भी लोगों में इसका स्टाइलिश लुक काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसलिए इस कार के लिए अब तक 30,000 से ज्यादा फ्री बुकिंग हो चुकी है 

Smallest EV Car का वजन और रेंज 

 चार चक्को के साथ जोड़ी गई इस इलेक्ट्रिक कार  का वजन 535 किलोग्राम है, जिसमें 28 लीटर का एक ट्रंक स्पेस भी दिया गया है रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर गाड़ी 225 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकती है लेकिन इसके बेज वेरिएंट की रेंज 115 किलोमीटर तक है लेकिन इस कार की टॉप स्पीड 90km/H है

 लुक और डिजाइन 

 इस Smallest EV Car का डिजाइन एक कंपैक्ट कार की तरह ही है कार के ज्यादातर पार्ट यूरोप में बने हैं इस स्मालेस्ट इलेक्ट्रिक कार को एक सिटी राइड के तौर पर देखा जा रहा है 

 कीमत 

 इस इलेक्ट्रिक कार की बंपर खूबियों को देखते हुए कार की कीमत ऐसी रखी गयी है जो आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेगी क्योंकि अभी स्विट्जरलैंड में इस कार की स्टार्टिंग प्राइस भारतीय रुपए में लगभग 12 लाख रुपए हैं। यह कार उन भारतीय परिवारों के लिए बेहतरीन है, जिनके पास कार को रखने का स्पेस बहुत कम होता है।

कार लेने के लिए अचानक लोन यहाँ देखें

Leave a Comment