Small Home Decor : 6 Top New Ideas से 2023 में ऐसे करें अपने घर की बेहतरीन सजावट

आज हम आपके साथ कुछ ऐसा साझा करने वाले हैं जिसके जरिए आप अपने घर को बेहद खूबसूरती के साथ इंटीरियर डिझाईन  कर सकते हैंSmall Home Decor : 6 Top New Ideas  वो भी अपने किफायती बजट में।

 बस इसके लिए जरूरत है तो एक बेहतर प्लानिंग की आप पहले से ही प्लान बना ले कि आप घर की सजावट के लिए बजट का कितना ऐस्टीमेट कर सकते हैं जिसके आधार पर आप एक शानदार इंटीरियर डिजाइन डेकोरेशन प्लानिंग बना सकते हैं घर को इंटीरियर करने से पहले आपको क्या  प्लानिंग बनानी चाहिए, उसे हम आपके साथ साझा करते हैं 

घर बनाने के लिए लोन कैसे मिलेगा यहाँ देखें  

Small Home Decor : 6 Top New Ideas
Small Home Decor : 6 Top New Ideas
  • बनाएं बजट की प्लानिंग 

 यदि आप अपने घर का इंटीरियर करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बजट को चेक कर ले कि आप घर की सजावट पर कितना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, फिर उसी आधार पर फर्नीचर या दूसरी इंटीरियर चीजों को घर में लाएं 

Small Home Decor : 6 Top New Ideas
Small Home Decor : 6 Top New Ideas
  • बनाएं 2D 3D डिजाइन प्लानिंग 

 घर का इंटीरियर करवाने से पहले 2D 3D प्लानिंग के जरिए यह जरूर जान लें कि आपके घर का लुक अंदर से किस तरह का दिखता है 2D 3D प्लानिंग के जरिए आप समझ पाएंगे कि आपके घर के हर एक हिस्से का लुक कैसा होगा? घर के किस हिस्से को किस तरह से डिजाइन करना है, इसमें आपको काफी सहायता मिलेगी

Small Home Decor : 6 Top New Ideas
Small Home Decor : 6 Top New Ideas
  • वुडन वर्क 

 हम सबके घर में अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, डाइनिंग टेबल, फर्नीचर जरूर होते हैं इसलिए आप भी सुनिश्चित कर लें कि आपके घर में इंटीरियर के समय वुडन वर्क में कितना खर्च आएगा इसकी प्लानिंग अपने बजट के अनुसार पहले से जरूर कर लें 

Small Home Decor : 6 Top New Ideas
Small Home Decor : 6 Top New Ideas
  • घर की वायरिंग और प्लंबिंग प्लैनिंग करें 

 घर का इंटीरियर करवाते वक्त यह जरूर देखें कि घर में कितनी और किस स्थान पर कौन सी लाइट लगवानी  है? किस् लाइट  का कहां पर यूज होना है? ऐसा करने से आप लाइट और वायरिंग की कॉस्ट का आसानी से पता कर पाएंगे इसी प्रकार प्लंबिंग की भी प्लानिंग इसी तरह से कर लें यह बात सुनिश्चित कर लें कि प्लंबिंग वर्क घर में किस तरह से और कहां कहां करवाना है? 

Small Home Decor : 6 Top New Ideas
Small Home Decor : 6 Top New Ideas
  • पेंटिंग वर्क

 कहते हैं पेंटिंग वर्क घर की दीवारों में जान फूंक देता है इसलिए जब घर का इंटीरियर वर्क कंप्लीट हो जाए तो इसके बाद पेंटिंग और वॉलपेपर का चुनाव बहुत सावधानी से करें

Small Home Decor : 6 Top New Ideas
Small Home Decor : 6 Top New Ideas
  • घर की सजावट के दूसरे  आइटम  

 Home Decoration में Interior के दौरान कुछ Decorative Items भी बेहद महत्वपूर्ण है इनके बिना घर की सजावट अधूरी है जैसे प्लांट्स, स्टेचू, फ्लावर पॉट, फोटो, पेंटिंग, आर्ट पेंटिंग जैसी चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने घर के प्रत्येक हिस्से को  एक खूबसूरत लुक दे सकते हैं

 इस प्रकार यदि आपके पास इन सभी चीजों की बेहतरीन जानकारी और उचित प्लानिंग होगी, तो आप भी अपने घर का बेहतरीन इंटीरियर करके अपने घर को ग्लैमर लुक दे सकते हैं 

घर एक ऐसी जगह है जहां पर आने के बाद हम सुकून की सांस लेते हैं इसलिए हर कोई चाहता है कि उसका घर खूबसूरत और लाजवाब दिखे घर के अच्छे इंटीरियर के लिए लोग काफी पैसा भी खर्च करते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण वह अपने सपनों का घर नहीं बना पाते जिससे समय और पैसों का नुकसान होने के साथ घोर निराशा होती है

Leave a Comment