pashu kisan credit card apply online : पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन साथ ही जाने इसकी योग्यता और लाभ

pashu kisan credit card apply online : किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत के कृषि सेक्टर में अहम योजनाओं में से एक है। इस योजना के जरिए किसानों को पशुओं के लिए ऋण उपलब्ध होते हैं जो उन्हें पशु आहार, चिकित्सा, बीज और खरपतवार से संबंधित अन्य खर्चों के लिए इस्तेमाल करने में मदद करते हैं। 

 कोई भी पशुपालक जिसके पास गाय हैं वह जानवर के हिसाब से ₹40,783 तक का ऋण प्राप्त कर सकता है और यदि उसके पास भैंस है तो वह ₹60,249 तक की ऋण सहायता प्राप्त कर सकता है। 

पशु-किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को एक पशु-किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड के जरिए किसानों को 6 बराबर किस्तें लोन के रूप में उपलब्ध कराई जाती हैं। 

 ऐसे करे आवेदन

 जो उन्हें अपने पशुओं के लिए उपयोग में लाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इस कार्ड के जरिए किसानों को छोटे से छोटे खर्चों के लिए भी लोन उपलब्ध होते हैं जो उन्हें पशु आहार और चिकित्सा सामग्री जैसे खर्चों के लिए उपयोग में लाने में मदद करते हैं।

 इसके अलावा इस राशि को 1 वर्ष के समय अंतराल में 4% ब्याज के साथ पशुपालकों को वापस लौट आना होगा। इस  ऋण पर ब्याज उस दिन से प्रारंभ होगा, जब लाभार्थी पशुपालक को ऋण की पहली किस्त प्राप्त होगी। 

 पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए जरूरी योग्यता

 किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को हरियाणा राज्य का निवासी होना आवश्यक है। जिसमें राज्य के अब तक 53,000 पशुपालक इस योजना का लाभ ले रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 700 करोड़ रुपए का लोन 53000 पशुपालकों को दिया गया है। 

 पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों की सूची 

 पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड निम्न बैंकों के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। 

  •  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  •  पंजाब नेशनल बैंक
  •  एक्सिस बैंक
  •  बैंक ऑफ बड़ौदा
  •  आईसीआईसीआई बैंक
  •  एचडीएफसी बैंक

 पशुओं के अनुसार ऋण की राशि

 इस योजना के तहत अलग-अलग पशुओं के लिए अलग-अलग राशि उपलब्ध कराई जाती है

  •  गाय पालन के लिए ₹40,783
  •  भैंस पालन के लिए ₹60,249
  •  भेड़ और बकरी पालन के लिए ₹4,063
  •  मुर्गी पालन के लिए ₹720

 उपरोक्त लिखी धनराशि प्रति जानवर के हिसाब से बताई गई है। 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ

  •  इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसान बैंक में डेबिट कार्ड के रूप में भी कर सकता है। 
  •  इस योजना में लाभार्थी कार्ड द्वारा 1.50 लाख रुपए तक का लोन बिना collateral security  के ले सकता है। 
  •  पशुपालक इन बैंकों में 7% वार्षिक ब्याज की दर से लोन प्राप्त कर सकता है, जिसमें ऋण धारक द्वारा ऋण चुकाने पर ब्याज 3% हो जाएगा। 
  •  3 लाख से अधिक की धनराशि लेने पर पशुपालकों को 12% ब्याज की दर से लोन प्राप्त होगा। 

 पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  •  आवेदक का आधार कार्ड
  •  आवेदक का पैन कार्ड
  •  वोटर आईडी कार्ड
  •  मोबाइल नंबर
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  बीमा रहित पशु प्रमाण पत्र

 ऐसे करे आवेदन

Leave a Comment