आपके पैन कार्ड पर कितना कर्जा ? सिबील स्कोर बताएगा : Check Cibil Score by Pan Card

पैन कार्ड पर लोन लेकर किया जाता है फ्रॉड, आप तो नहीं हुए शिकार, ऐसे चेक करें रिकॉर्ड 

Check Cibil Score by Pan Card : आपके पैन कार्ड के जरीए आप अपना cibil score check कर सकते है। 

आपको अपने डॉक्यूमेंट कितना ज्यादा हिफाजत से रखना चाहिए यह बात आपको अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए।  आजकल कागजात को लेकर भी कई सारे फ्रॉड होते रहते हैं। 

 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया पैन कार्ड एक बहुत इंपॉर्टेंट आईडी होने के साथ ही आपका फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट भी है क्योंकि बैंक से जुड़े किसी भी काम में आपको पैन कार्ड भी जानकारी  देनी होती है।  इसके अलावा वेरिफिकेशन के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती रहती है।  कभी-कभी जरूरत पड़ने पर इसके अथॉरिटी शेयर की जाती है लेकिन जरा सी लापरवाही हो जाए तो पैन कार्ड का मिस यूज भी हो सकता है।  

 किसी को भी अपने कागजात देते समय यह बात अच्छी तरह से सुनिश्चित कर ले कि आप के कागज सही हाथों में जा भी रहे हैं या नहीं। 

अचानक पैसों की जरूरत Urgent Low Cibil Loan

यहाँ देखे 

 क्योंकि आपके पैन कार्ड पर कोई दूसरा लोन इशू  करवा सकता है।  इसे चेक करने के लिए बस कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करें और  पता करें कि कहीं आप तो फ्रॉड के शिकार नहीं हुए हैं।  हो सकता है कोई और आपके पैन कार्ड की डिटेल डाल कर लोन  इशू  करा ले और आपको पता ही ना चले।  वैसे ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर एक बार  रिक्वेस्ट पास हो जाए तो आप भी इस तरीके के फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।  ऐसे में आपका सिबिल स्कोर भी खराब होगा। 

 इसके लिए आप CIBIL, EQUIFAX, Paytm, Bank Bazar या CRIF के साथ अपना सिबिल स्कोर चेक करके रिकॉर्ड देख सकते हैं। 

 सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका

 सिबिल पोर्टल पर जाकर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स  फॉलो करने होंगे। इसके बाद आप अपने पैन कार्ड का रिकॉर्ड चेक कर पाएंगे। 

  •  सिविल पोर्टल की वेबसाइट wwwcibil.com पर जाएं। 
  •  नीचे स्क्रोल करने पर आपको Get your Cibil score का बटन दिखेगा। 
  •  इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन सब्सक्रिप्शन प्लान चुनने को बोला जाएगा। 
  •  आप अपनी सुविधानुसार प्लान को चुने और रजिस्ट्रेशन करें। 
  •  इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि,  मोबाइल नंबर,  ईमेल आईडी,  बगैरा भरने के बाद लॉगइन करके पासवर्ड जनरेट करना होगा। 
  •  Id password में  इनकम टैक्स आईडी चुने और पैन कार्ड नंबर डालकर अपना रिकॉर्ड चेक कर ले। 
  •  इसके बाद वेरिफिकेशन के दौरान आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिन्हें भरकर पेमेंट प्रोसेस को पूरा करे। 
  •  फिर अपने अकाउंट में ईमेल या ओटीपी की सहायता से लॉगिन करें। 
  •  इतना करने के बाद एक फॉर्म दिखेगा,  जिसमें डिटेल भरने के बाद आप अपना सिबिल कोड चेक कर सकते हैं। 
  •  जिसमें आप चेक कर सकते हैं कि आप के पैन कार्ड पर कितने लोन अब तक लिए गए हैं। यह भी पता चलेगा कि अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है।  या फिर किसी दूसरे ने आपके पैन कार्ड पर लोन लिया है तो आप इसकी शिकायत ही दर्ज करा सकते हैं। 

अचानक पैसों की जरूरत Urgent Low Cibil Loan

यहाँ देखे 

Leave a Comment