सबसिडी के साथ 5 KW सोलर किमत : 5 KW Solar Price With Subsidy

सबसे सस्ता 5 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा, भारत में 5 KW Solar Price With Subsidy इतनी सब्सिडी मिलेगी

 यदि आप अपने घर में हेवी लोड चलाना चाहते हैं जैसे एयर कंडीशन, रेफ्रिजरेटर, रूम हीटर, वाटर हीटर, सीलिंग फैन, टीवी, कूलर तो इसके लिए 5 किलो वाट का बड़ा सोलर सिस्टम सही रहेगा लेकिन यदि आप नॉर्मल चीजे  जैसे कूलर, फ्रिज, टीवी इत्यादि चलाना चाहते हैं, तो आपको 3 किलोवाट तक का इनवर्टर लेना होगा 

5 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर इनवर्टर : सोलर इनवर्टर कभी भी एग्जिट रेटिंग के साथ नहीं मिलते अगर आपको 4 किलोवाट लोड चलाने के लिए इनवर्टर की जरूरत है तब भी आपको  5 किलो वाट का इनवर्टर लेना होगा

सबसिडी के साथ किमत यहाँ देखे

 5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 5 KW Solar Price With Subsidy

 यूं तो सोलर पैनल की कीमत कई चीजों पर डिपेंड करती है जैसे ब्रांडेड सोलर पैनल या सोलर पैनल  किस कंपनी का है और दूसरी चीज कि सोलर पैनल की टाइप कैसी है? Polycrystalline है या Monocrystalline या फिर Bifacial सोलर पैनल है इसके अलावा मार्केट में और भी बहुत से सोलर पैनल मौजूद है 

 Polycrystalline सोलर पैनल की कीमत 1,40,000 रुपए है तो वही  Monocrystalline की कीमत ₹1,65,000 है यदि आपका बजट ठीक है तो आप Monocrystalline का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि ये कम धूप में भी ज्यादा बिजली बनाने में सक्षम है इसकी एफिशिएंसी Polycrystalline से ज्यादा है और यदि आपका बजट काफी अच्छा है तो आप Bifacial सोलर पैनल खरीद सकते हैं  जिसकी कीमत ₹2,10,000 तक जाती है 

 वैसे सोलर पैनल की कीमत डीलर या दुकानदार पर भी डिपेंड करती है कि वह आपको किस रेट में सोलर पैनल बेच रहा है

 सोलर पैनल पर मिलेगी सब्सिडी 

 यदि आप 2 से 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल घर की छत पर लगवाते हैं तो भारत सरकार आपको इस पर 40 फीसदी तक सब्सिडी दे सकती है हाल ही में सरकार ने  अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए, PM Solar Rooftop Yojana 2023  के तहत नागरिकों को भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है।

 यदि आप PM Solar Rooftop Yojana 2023    के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 क्या है सोलर पैनल और यह कैसे करता है काम? 

  सोलर पैनल के जरिए सूर्य के प्रकाश को बिजली में परिवर्तित किया जाता है सोलर पैनल ऐसी सोलर कोशिकाओं का कलेक्शन है जो सिलिकॉन जैसे अर्थ चालक पदार्थ से बना होता है जब सूर्य का प्रकाश सोलर पैनल की सतह से टकराता है तो अर्थ चालक सामग्री में इलेक्ट्रॉन उत्तेजित होता है जिससे विद्युत ऊर्जा निकलती है प्रत्येक सोलर पैनल में दो लेयर्स होती है ऊपर की लेयर नेगेटिव और नीचे की लेयर पॉजिटिव चार्ज के रूप में रहती है जिससे सूर्य का प्रकाश टकराता है और इलेक्ट्रिक एनर्जी उत्पन्न करता है इसलिए सोलर पैनल आमतौर पर घरों की छत या खुले स्थानों पर लगाए जाते हैं जहां सूर्य का सीधा प्रकाश चैनल पर गिर सके।

देश के कई हिस्सों में बिजली की गंभीर समस्या अक्सर देखी जाती है  ज्यादातर छोटे गांव कस्बों में बिजली की समस्या आए दिन बनी रहती है  ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए इन क्षेत्रों में सोलर पैनल सिस्टम का उपयोग किया जाता है लेकिन सोलर पैनल क्या होता है कैसे काम करता है?  इसकी जानकारी बहुत लोगों के पास नहीं है

Leave a Comment