वही हमारे देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस महंगे बिजली के बिल का खर्चा नहीं उठा सकते और इस वक्त पड़ रही प्रचंड गर्मी को सहने को मजबूर है।
इस सोलर पंखे को ऐमेज़ॉन से ₹7199 में खरीदा जा सकता है। यदि आप पूरे पैसे एक साथ नहीं दे सकते, तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए ₹334 की मामूली EMI चुका कर आप इस सोलर फैन को घर ला सकते हैं।