आप घर बैठे अपने टू व्हिलर या फोर व्हिलर गाडी का Online car Insurance इन्शुरन्स निकाल सकते है। आपके पास कोई Insurance नहीं है, तो चालान कटेगा। इसलिए हम आपको सबसे पहले यह बताएंगे कि Insurance क्या होता है और इसे लेना क्यों जरूरी है?
यदि आपकी गाड़ी कभी भी दुर्घटनाग्रस्त होती है या चोरी हो जाती है या खराब हो जाती है, तो ऐसे में Insurance कंपनी उसका आपको उचित मुआवजा देती है। बस इसी फायदे को देखते हुए गाड़ी का Insurance जरूर कराना चाहिए।
अब सवाल उठता है कि Online car Insurance कैसे कराया जाए?
आजकल के बिजी शेड्यूल को देखते हुए लोग किसी भी बीमा कंपनी के पास जाकर Insurance कराने से बचते हैं। आजकल लोग कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम कर लेना चाहते हैं जिससे वह अपना समय बचा सके। इसलिए आज हम आपको घर बैठे Online अपनी गाड़ी का Insurance कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा।
गाडी नंबर प्लेट से गाडी मलिक का नाम यहाँ देखे
ऐसे करें बाइक का Online Insurance
यदि आपने नई बाइक खरीदी है और उस बाइक का Online Insurance कराना चाहते हैं तो इन बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- बाइक का Insurance करने के लिए सबसे पहले Digital Sewa Portal की वेबसाइट पर जाकर Login करें।
- इसके बाद Insurance option पर क्लिक करें।
- Motor Third Parity के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने जो Motor Insurance Companies की लिस्ट ओपन हो जाएगी। जिसमें से आप अपनी बाइक के Insurance के लिए किसी भी कंपनी को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें Login with Digital Seva Connect के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद न्यू पेज पर आपको Motor Third Party / Tp Policy ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके सामने बाइक Insurance का फॉर्म ओपन हो जाएगा। उसे ठीक से भर ले।
- इसके बाद पेमेंट करते ही आपकी बाइक का Insurance कंप्लीट हो जाएगा और आपके सामने आपकी स्क्रीन पर Insurance Policy Number show होने लगेंगा जिसे आप save कर ले।
घर बैठे ऐसे करें कार का Insurance
- ICICI Lombard, HDFC Ergo, Bajaj Allianz, TATA AIG, Bharti Axa जैसी कुछ Insurance कंपनी वेबसाइट है। जिस पर जाकर आप अपनी कार का Insurance Online कर सकते हैं।
- ऊपर दी गई इनमें से किसी भी वेबसाइट को ओपन करें।
- ओपन करते ही आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जैसे Renew Existing या Buy New Policy आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
- इसके बाद गाड़ी की डिटेल एंटर करें।
- फिर बीमा का साल और टाइम सेलेक्ट करें।
- फिर Online पेमेंट करें
- इसके बाद आपको बीमा पॉलिसी मिल जाएगी। जिसका Insurance नंबर आप यह अपने पास प्रिंट करके save रख सकते हैं।
तो इस प्रकार आप अपनी कार और बाइक का Insurance बड़ी ही आसानी से घर बैठकर Online माध्यम से कर सकते हैं।
भारत विश्व में भले ही कारों की बिक्री में चौथे स्थान पर हो, लेकिन कार उत्पादन में विश्व में तीसरे नंबर पर है। 2022 के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में लगभग 14 – 15 करोड़ कारे है जिनमें हर साल लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। क्योंकि हमारे देश में बहुत से लोग गाड़ियों के शौकीन है लेकिन खराब ड्राइविंग या यातायात के नियमों में लापरवाही के कारण हर साल एक्सीडेंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
पोलिसी बाजार पर अपने गाडी का इंसुरंस यहाँ देखे