dairy farm loan : ₹700000 तक मिलेगा डेयरी लोन जानिए आवेदन प्रक्रिया

dairy farm loan : 2023 में किसान भाई डेयरी लोन लेना चाहते हैं तो उन्हें डेयरी लोन कैसे मिलेगा इस बारे में आज हम जानकारी प्राप्त करेंगे | 2023 में डेयरी लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो हर किसान भाइयों को रहते हैं | डेयरी लोन के बारे में नीचे दिए गए महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आज हम विस्तृत से जानेंगे | 

  1.  डेयरी लोन ( dairy farm loan ) कैसे मिलेगा और एक किसान को कितने रुपए तक डेयरी लोन मिल सकता है ?
  2.  डेयरी लोन को आवेदन करने के बाद कितने दिनों तक डेयरी लोन किसानों के खाते में वर्ग किया जाएगा ?
  3.  डेयरी लोन के लिए ब्याज दर कितना रहता है ?
  4.  डेयरी लोन पर सरकार की तरफ से कितनी सब्सिडी  दी जाती है ?
  5.  डेयरी लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं ? 

QN : डेयरी लोन ( dairy farm loan ) कैसे मिलेगा और एक किसान को कितने रुपए तक डेयरी लोन मिल सकता है ?

Ans : डेयरी लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा | आपके राज्य में या अपने जिले, तहसील में आपके नजदीक जो भी बैंक है वहां पर आपको आपका सेविंग्स अकाउंट खोलना होगा | इसके बाद बैंक में जाकर डेयरी लोन का फॉर्म भरना होगा | ध्यान रहे आपके नजदीक नेशनलाइज बैंक में ही आपको डेयरी लोन के लिए आवेदन करना होगा |

Dairy Loan Documents

एक किसान को ₹700000 तक डेयरी लोन बैंक के द्वारा दिया जाता है |  इससे ज्यादा भी बैंक आपको लोन दे सकती है यह निर्भर करता है कि आपका प्रोजेक्ट कितना बड़ा है |

 केंद्र सरकार  द्वारा सभी नेशनलाइज्ड बैंक जैसे कि  पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई  बैंक, एचडीएफसी  बैंक, आईसीआईसीआई  बैंक  आदि बैंकों में डेयरी लोन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है |

QN :  डेयरी लोन को आवेदन करने के बाद कितने दिनों तक डेयरी लोन किसानों के खाते में वर्ग किया जाएगा ?

Ans : डेयरी लोन के आवेदन के बाद 20 से 40 दिन के अंदर बैंक द्वारा सभी दस्तावेजों को परखने के बाद आपको बैंक द्वारा लोन दिया जा सकता है | बैंक द्वारा दिए जाने वाला लोन आपके प्रोजेक्ट रिपोर्ट,  आपके ऊपर कोई और कर्ज है या नहीं, उसका भुगतान आपने इससे पहले अच्छे से किया है या नहीं यह सब देख कर दिया जाता है |

QN :  डेयरी लोन के लिए ब्याज दर कितना रहता है ?

Ans : डेयरी लोन की ब्याज दर को किसान क्रेडिट कार्ड के तराने देखा जाता है किसान भाइयों को 7% की दर से डेहरी लोन बैंकों द्वारा मुहैया किया जाता है | 

QN : डेयरी लोन पर सरकार की तरफ से कितनी सब्सिडी  दी जाती है ?

Ans : डेयरी लोन के लिए सब्सिडी आपके राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है यह 25% से लेकर 35% तक सब्सिडी दी जाती है | भारत सरकार की नाबार्ड यह एक वित्तीय संस्था है | नाबार्ड द्वारा आपके डेयरी लोन पर सब्सिडी दी जाती है आपने जो  बैंक में डेयरी लोन के लिए आवेदन किया था यह आवेदन बैंकों द्वारा नाबार्ड के पास भेजा जाता है | उसके बाद नाबार्ड द्वारा आपके डेयरी लोन पर सब्सिडी दी जाती है |

QN : डेयरी लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं ?

Ans : डेयरी लोन के लिए बैंकों द्वारा मांगी गए सभी दस्तावेजों को आपको पूरा करना होगा |  जैसे कि आपके भूमि का रिकॉर्ड,  Land Record आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि |

Leave a Comment