nabard dairy loan apply online : नाबार्ड अंतर्गत लोन के लिए कैसे करें आवेदन

By Krushi Market

Published on:

युवाओं को रोजगार देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है | हमारा कोई भी युवा साथी और किसान भाई अगर डेयरी फार्मिंग बिजनेस शुरू करना चाहता है तो पैसो की जरूरत पडती है |

nabard dairy loan apply online : डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते तो सबसे पहले जो आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो आज हम  आपको इसके बारे मे प्रोसेस बताने वाले हैं | 

Nabard Dairy loan मे क्या आप डाक्यूमेंट्स रहेंगे ? क्या इसमें आपका इंटरेस्ट रेट रहेगा ? कितनी  सब्सिडी आपको मिलने वाली है ?  क्या इसके फायदे हैं ? और यह लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? 

Nabard dairy loan के लिये कागजात यहा देखे 

तो दोस्तों सबसे पहले जो प्रोसेस की बात आती है | सबसे पहले आपको बैंक विजिट करना है | कुच लोग नाबार्ड के ऑफिस में जाते हैं लोन अप्लाय करने के लिए | दोस्तो आपको नाबार्ड में नहीं जाना आपको सबसे पहले बैंक में जाना है |

आपके नजदिकी बँक मे जाकर मनेजर या लोन ऑफिसर से मिलना है |  लोन डिपार्टमेंट में जाकर आप वहां पर जब मिलते हैं तो आपको बताना है कि आपको डेयरी लोन ( Nabard Dairy loan ) चाहिए और आपको यह भी बताना है  कि आपको कितना बड़ा युनिट खडा करना है |

बँक मे सारे कागजात की छान बिन करणे के बाद आपकी लोन फाईल तयार कियी जाती है | इसके बाद यह फाईल नाबार्ड के पास भेजी जाती है | इसके बाद Nabard आपको लोन पास करता है | और आपके लोन पर सरकार द्वारा सबसिडी दीई जाती है |   

बँक मे जब आप loan मांगने जाते है तो हो सकता है की बँक वाले आपको मना कर दे | यहा पर आपको दुसरे बँक मे जाकर प्रयास करना होगा जो बँक आपकी loan फाईल तयार करके Nabard Dairy Loan के लिये भेज दे | 

Nabard dairy loan के लिये कागजात यहा देखे 

Leave a Comment