EV CHARGING STATION खोलकर करें महीने में लाखों रुपए की कमाई : How To Start EV Charging Station Business

अगर आपका सपना भी जल्द से जल्द लाखों रुपए कमाना है तो आज के समय में कम कंपटीशन वाला काम करना बेहतर रहता है

आज के दौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट धूम मचा रहा है, क्योंकि इसके आ जाने से अब लोगों को पेट्रोल की चिंता जो नहीं सताती, क्योंकि ऐसे व्हीकल चार्ज करने पर ही चलते हैं। जबकि इन्हें चार्ज करने के लिए हमारे देश में चार्जिंग स्टेशन पॉइंट बहुत कम है।  

गांव से लेकर शहर तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में काफी इजाफा हुआ है। 

आजकल गांव हो या शहर ई रिक्शा हर जगह देखने को मिल जाता है इसके अलावा आप EV की टू व्हीलर और फोर व्हीलर भी सड़कों पर जरूर देखते होंगे  ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की जरूरत भी काफी बढ़ रही है इसलिए यदि आप EV CHARGING STATION का व्यापार शुरू करते हैं, तो यह आपके लिए एक बहुत फायदे का सौदा साबित हो सकता है 

 इतनी जगह में खोलें How To Start EV Charging Station Business 

 यदि आपके पास रोड के किनारे 50 से 100 वर्ग गज तक का कोई खाली प्लाट है, तो आप इस जगह पर EV CHARGING STATION खोल सकते हैं आप चाहे तो 10 सालों के लिए खाली जगह को लीज पर भी ले सकते हैं जगह इतनी होनी चाहिए कि वहां पर कारों के आने-जाने पार्क करने और निकलने की उचित व्यवस्था हो  

 EV CHARGING STATION शुरू करने का प्रोसेस 

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के लिए आपको कई जगह से परमिशन लेनी होती है इसके लिए आपको अग्निशमन विभाग, वन विभाग, नगर निगम से एनओसी लेना पड़ता है इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशन पर कुछ जरूरी सुविधाएं जैसे शौचालय, साफ पीने का पानी, हवा की उचित व्यवस्था, रेस्ट रूम और फायर एक्सटिंगवीश होनी चाहिए 

 EV CHARGING STATION शुरू करने के लिए होगा कितना  खर्च 

 यदि आप इवी चार्जिंग स्टेशन शुरू करने का मन बना चुके हैं तो इसके लिए आपको ₹40  लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है इसके अलावा यदि आप कम कैपेसिटी का चार्जिंग स्टेशन शुरू करना चाहते हैं तो 15 लाख रुपए तक की लागत लग सकती है जिसमें आपका जमीन से लेकर चार्जिंग पॉइंट तक का सारा खर्च शामिल है 

 कितनी होगी आमदनी?

 आमदनी कितनी होगी यह डिपेंड करता है कि आपका कितने किलो वाट तक का चार्जिंग स्टेशन है इसका सीधा संबंध आपकी आमदनी से है यदि आप 3000 किलोवॉट का चार्जिंग स्टेशन स्थापित करते हैं, तो 1 किलो वाट पर 2.5 रुपए की कमाई होती है इस तरह आप 1 दिन में 7500 तक कमा सकते हैं सीधे शब्दों में कहें तो आप महीने में 2.25 लाखों रुपए तक कमा सकते हैं 

 अगर आप सारे खर्चों को काटकर आमदनी निकाले तो आप लगभग 1.75 लाख रुपए महीने में आसानी से कमा सकते हैं और तो और यदि आप चार्जिंग स्टेशन की क्षमता का विस्तार करते हैं तो आप महीने में ₹10 लाख तक कमा सकते हैं।

Leave a Comment