इस महंगाई के जमाने में हर किसी को अचानक कभी ना कभी पैसों की जरूरत जरूर पड़ती है। लोग अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए दूसरों के सामने हाथ फैलाते है या फिर दूसरों से कर्ज लेते हैं। लेकिन कई दफा आशा के विपरीत उन्हें पैसे नहीं मिल पाते। अब ऐसे में क्या किया जाए? व्यक्ति को कोई ऑप्शन नहीं समझ आता, क्योंकि लोन के भारी-भरकम इंटरेस्ट रेट को चुकाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2 ऐसे ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपनी आवश्यकताओं को बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकते हैं।
अगर आपके पास घर में सोना पड़ा है तो आप उस पर लोन ले सकते हैं और अगर आपके घर में कार खड़ी है तो आप उस पर भी लोन ले सकते हैं। इस प्रकार लोन लेकर आप अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
गोल्ड लोन
यदि आपको इमरजेंसी लोन की आवश्यकता होती है जैसे चिकित्सा के लिए, बच्चों की शिक्षा के लिए, शादी करने के लिए या फिर बिजनेस में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए तो अब आप बेझिझक गोल्ड लोन का चुनाव कर, पैसे प्राप्त कर सकते हैं। दूसरे लोन की तुलना में गोल्ड लोन लेना काफी आसान है। यहां तक कि गोल्ड लोन लेने के लिए आपको हाई इंटरेस्ट रेट के भुगतान की भी चिंता नहीं करनी है। लोगों के पास किसी न किसी रूप में सोना जरूर होता है। लोग अपने घरों में गहने के रूप में कुछ सोना जरूर रखते हैं। जिनका इस्तेमाल कभी-कभी या न के बराबर होता है । यह घर में बेकार ही पड़ा रहता है। लेकिन अब आप इस सोने के बदले में गोल्ड लोन आसानी से ले सकते हैं। आज के समय में लोन लेने का यह सबसे स्मार्ट ऑप्शन है। गोल्ड लोन इकोसिस्टम की रफ्तार भी खूब बढ़ाता है। वित्तीय वर्ष 2022 में देश में गोल्ड लोन का रेट 3.3% से बढ़कर 4% हो गया है।
कार लोन
अगर आपको कभी एमरजैंसी लोन की जरूरत पड़े, तो आप कार पर भी लो लोन ले सकते हैं। इसके लिए बैंक कार की प्राइस के मुताबिक वैल्यू चेक करती है। कार के बदले लोन की राशि कार की वैल्यू का 50 से 150% तक हो सकता है। कार पर होने वाले लोन का टेन्योर एक साल में 84 महीने तक होता है लेकिन कुछ मामलों में लोन टेन्योर को बढ़ाया भी जा सकता है।
इस प्रकार इन दोनों विकल्पों की सहायता से अब आप अपनी सारी जरूरतों को बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकते हैं।