आंधी तुफान मे लाईट जाने टेंशन खतम – पतंजलि सोलर पैनल की प्राइस लिस्ट सहित : Patanjali Solar 1 Kw Solar Price

By Krushi Market

Published on:

Patanjali Solar 1 Kw Solar Price : पतंजलि कंपनी दिन-ब-दिन अपने बिजनेस को फैलाती जा रही है और भारत में इसके प्रोडक्ट काफी पसंद भी किए जा रहे हैं।  इसी के चलते अब पतंजलि ने सोलर पैनल बिजनेस में एंट्री की है। जो पूरी तरह से स्वदेशी होने के साथ ही हाई क्वालिटी से भरपूर है। 

 पतंजलि सोलर पैनल पर पूरी तरह से मालिकाना हक भारतीय ब्रांड पतंजलि कंपनी का ही है। भारत में सोलर पैनल की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले कंपनी ने नोएडा दिल्ली एनसीआर में 150 मेगा वाट सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ओपन किया था। लेकिन हाल ही में पतंजलि कंपनियों के अधिकारियों की तरफ से बयान आया कि बहुत जल्द एक यूनिट की क्षमता 500 मेगावाट करने की योजना है। 

 दोस्तों क्या आप भी भारत में बना सोलर पैनल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप पतंजलि कंपनी के सोलर पैनल को बिल्कुल खरीद सकते हैं।  इस प्रकार आप अपने बिजली के खर्चे को कम कर सकते हैं।  बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत को लेकर आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं।  हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पतंजलि सोलर पैनल के पूरी प्राइस लिस्ट के बारे में जानकारी देंगे। 

1 kW Solar price के लिए यहाँ क्लिक करे 

 पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

 अगर आप पतंजलि कंपनी के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको उसकी प्राइस के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। 

  • 50 वाट सोलर पैनल –   2250 रुपए 
  • 100 वाट सोलर पैनल – 3800 रुपए
  • 125 वाट का सोलर पैनल – 4625 रुपए
  • 150 वाट का सोलर पैनल –  5250 रुपए
  • 200 वाट का सोलर पैनल – 6400 रुपए
  • 250 वाट का सोलर पैनल – 8000 रुपए
  • 300 वाट का सोलर पैनल – 9300 रुपए

 

 मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

 पतंजलि कंपनी 350 वाट से लेकर 380 वॉट तक के सर्वश्रेष्ठ मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल बनाती है, जिसकी क्षमता पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में 20 % अधिक है।  साथ ही इस पर कंपनी 25 वर्ष तक की गारंटी भी अपने कस्टमर को उपलब्ध कराती है। अब बात करें इसकी खूबी के बारे में तो मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल पूरी तरह सिलिकॉन  निर्मित शुद्ध सोलर पैनल है, जो पैनलों की एफिशिएंसी को काफी लंबे समय तक बढ़ाता है। 

1 kW Solar price के लिए यहाँ क्लिक करे 

 पतंजलि सोलर इनवर्टर प्राइस

 लोगों में पतंजलि का सोलर इनवर्टर काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन फिर भी अगर आपको इसके प्राइस के बारे में नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि यदि आप कंपनी का ऑफ ग्रिड इनवर्टर खरीदते हैं इसकी शुरुआती कीमत 5,599 से शुरू होती है जबकि कंपनी का ऑन ग्रिड इनवर्टर खरीदने पर इसकी शुरुआती कीमत 24899 है।  अगर आप इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

जमीन से उठकर गुणकारी प्रोडक्ट के दम पर अपने बलबूते खड़ी हुई पतंजलि कंपनी को भला कौन नहीं जानता। यूं तो पतंजलि कंपनी मशहूर योग गुरु बाबा रामदेव की है, जो कि  पूरी तरह से एक स्वदेशी कंपनी है इसलिए भारत में किसके बने प्रोडक्ट काफी मशहूर भी है। 

Leave a Comment