पोस्ट ऑफिस स्किम मे १४ लाख रु. का फायदा : India Post Office Life Insurance Scheme

Indian Post Office में एक बहुत ही अच्छी योजना आई है  India Post Office Life Insurance Scheme इस स्किम मे  मात्र ₹95 जमा करके 14 लाख रुपए तक का फंड प्राप्त किया जा सकता है

पोस्ट ऑफिस स्किम मे १४ लाख रु आवेदन : Indian Post Office Scheme

भारतीय डाक विभाग जो कि एक सरकारी भरोसेमंद विभाग है, एक बहुत ही अच्छी स्कीम लेकर आया है  जिसका नाम है सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम 

आजकल बढ़ती महंगाई के दौर में लोग बहुत ज्यादा रुपए की सेविंग नहीं कर पाते इसलिए थोड़े पैसे का इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा पैसे प्राप्त करने की ख्वाहिश में, ज्यादातर लोग किसी अच्छी योजना की तलाश में रहते हैं

यहाँ क्लिक – आवेदन करे

इस पॉलिसी को वही लोग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 19 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच है इस स्कीम में निवेश करने पर आपको शानदार मुनाफा  देखने को मिलेगा इतना ही नहीं एक समय बाद आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा  इस योजना में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है

  इस योजना के लाभ

 यह योजना एनडॉमेंट प्लान है जिसके तहत जिन लोगों को बार-बार पैसों की जरूरत पड़ती है, उनके लिए यह स्कीम बेहद लाभकारी है इस योजना के तहत इसमें जितना भी निवेश किया गया होता है वह जीवित रहते ही वापस मिल जाता है इसके साथ ही इंश्योरेंस कवर भी मिलता है 

ऐसे करें शुरू करे  इस स्कीम में अपना खाता 

 इस स्कीम में ऐसे बनता है 14 लाख का फंड 

जिनकी उम्र 25 से 45 साल के बीच है वह 7 लाख के सम इश्योंर्ड Sum Assured)  के साथ 20 साल की पॉलिसी ले सकते हैं। जिसके तहत रोजाना ₹95 प्रीमियम देना होता है यानी महीने के 2850 रुपए जमा करने पड़ते हैं मतलब ये कि तिमाही किस्त ₹8,850 और छमाही किस्त ₹17,100 देनी होगी इस तरह से निवेश करने के बाद मेच्योरिटी पूरी होने पर तकरीबन 14 लाख रुपए मिलते हैं

 मनी बैक पॉलिसी

 इस योजना मैं 10 लाख रुपए का सम इश्योंर्ड लेते हैं जिसकी अवधि 15 से 20 साल की होती है  लेकिन अगर पॉलिसी धारक की बीच में ही मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रुपए के साथ बोनस राशि मिल जाती है

 15 साल की पॉलिसी के तहत एश्योर्ड राशि का 20 20 फ़ीसदी हिस्सा 6, 9 और 12 साल पूरे होने पर मनी बैक के तौर पर मिल जाता है बचा हुआ 40 फ़ीसदी हिस्सा बोनस के साथ मैच्योरिटी पर मिलता है 20 साल की पॉलिसी में 8, 12 और 16 पर 20-20 फीसदी राशि मनीबैक के तौर पर मिल जाती है बाकी बची 40 फ़ीसदी राशि मैच्योरिटी पर बोनस के साथ मिल जाती है 

Leave a Comment