दुनिया में कहीं पर भी घूमना चाहते हैं तो इनेबल करें गूगल मैप का यह जबरदस्त फीचर : Google Map 3D view

By Krushi Market

Published on:

गूगल मैप के इस जबरदस्त फीचर से अब देख सकेंगे 360-डिग्री  लोकेशन

अब आपके लिए गूगल मैप एक जबरदस्त फीचर लेकर आया है जिसका नाम है – street view feature. जिसके जरिए अब आप किसी भी जगह की 360 डिग्री लोकेशन देख सकेंगे। 

 गूगल मैप हमेशा से अपने यूजर्स की सुविधा अनुसार फीचर में चेंज करता आया है।  बस इसी बात को ध्यान में रखकर गूगल मैप अब अपने यूजर के लिए स्ट्रीट व्यू नाम का एक धमाकेदार फीचर लेकर आया है,  जो कि अब पूरे भारत में उपलब्ध है।  

हालांकि शुरुआत में इसे पायलट बेसिस पर केवल बेंगलुरु में लांच किया गया था लेकिन अब इस फीचर का उपयोग पूरे भारत के सभी छोटे गांव और कस्बों समेत कई स्थानों के लोग कर सकते हैं। 

 हम आपको बता दें कि गूगल ने इससे पहले भी इस फीचर को लांच किया था, लेकिन बाद में किन्ही कारणों से इसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब इस फीचर् की फिर एक बार फिर से वापसी हुई है।  गूगल मैप का स्ट्रीट व्यू फीचर बड़ा ही कमाल का है। 

गूगल मैप के street view मोबाईल मे

यहाँ देखे 

 गूगल मैप के street view feature की  खास बात 

 इस फीचर की सबसे खास बात जो देखने में आ रही है,  वह ये है कि ये फीचर आपको किसी एरिया तक वर्चुअली ले जाता है और आपको ऐसा महसूस होता है कि आप उसी एरिया में खड़े हैं। इतना ही नहीं आप उस शहर की हर गली को भी वर्चुअली 360-degree में देख सकते हैं। 

 वर्चुअली 360-degree में देखें – गली,  लैंडमार्क,  स्ट्रीट और बिल्डिंग

 यह फीचर इतना कमाल का है कि आप इसके जरिए स्ट्रीट से लेकर आसपास के लैंड मार्क बिल्डिंग को भी 360-degree के लोकेशन के साथ देख सकते हैं। गूगल मैप का यह फीचर आपको बिल्कुल ऐसे महसूस कराता है जैसे आप घर बैठे ही किसी जगह पर जाकर वहां का पूरा नजारा देख रहे हो। 

Leave a Comment